
झांसी। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को मोठ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी पर दर्जनों गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है।मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता के मुताबिक मोठ क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। जिसे आज उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह बाइक से कही भागने की फिराक में था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मानवेंद्र के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद कर ली है। पकड़ा गया आरोपी जिला ललितपुर और झांसी में दर्जनों गंभीर अपराध कर चुका है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



