
झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नवाबाद थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दस बाइक बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर मध्यप्रदेश से एक बाइक पर दो या तीन लोग आते है, ओर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़ी बाईकों के बीच अपनी बाइक लगाकर मोका पाते ही आस पास खड़ी बाइक चोरी कर ले जाते है। सबसे बड़ी बात सामने आई है की पकड़े गए वाहन चोरों का कोई अपराधिक इतिहास नही है।शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय ने जानकारी देते हुए बताया की शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इसे गंभीरता से लेकर एसएसपी ने नवाबाद थाना पुलिस को वाहन चोरों पर नकेल कसने के निर्देश दिए है। एसएसपी के निर्देश के बाद देर रात नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र, एस आई सुबोध सिंह, अजब सिंह, राहुल सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार, विजय कुमार, अश्वनी कानपुर राजमार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए जिन्हे रोकने पर वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो को दबोच लिया। जब पुलिस ने गहराई से उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वह लोग बाइक चोरी करते है, ओर झांसी मेडिकल कोलेज के आस पास से कई बाइक उन्होंने चोरी की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए कुल दस चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए तीनो चोरों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा निवासी गोलू चौबे पुत्र अशोक, कोमल कुशवाह, आकाश तोमर बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर चोर पिछले कई समय से बाइक चोरी की वारदात कर रहे थे, लेकिन इनका कोई अपराधिक इतिहास न होने पर पुलिस की नजर इन पर नही पड़ सकी थी। पुलिस ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






