
झांसी। आजादी की प्रथम दीपशिखा, अपने अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम से मै अपनी झांसी नहीं दूंगी का उदघोष कर तलवार की खनक से सम्पूर्ण विश्व को अचंभित करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने जजी परिसर में झांसी की रानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद के मुख्य आतिथ्य, संघ अध्यक्ष उदय राजपूत की अध्यक्षता एवं जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटेरिया , कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव,संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा , सूर्य प्रकाश राय , हिमांशु सक्सेना ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया, बृजेश सिंह, मोहन प्रकाश खरे . संजीव कुमार चतुर्वेदी ,नरेन्द्र अग्रवाल ,अरविन्द्र कुमार सक्सेना ,कनिष्ठकार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव ,अमित कुमारशर्मा ,अमित कुमार पचौरी ,पवन नगाइव ,नवीन मटटू ,समीर तिवारी आदि मार्ल्यापण कर दीपप्रज्वलित किया गया । संचालन छोटे लाल वर्मा सचिव/महामंत्रीने किया । इस मौके पर पूर्वअध्यक्ष रमेश यादव ,पूर्व महामंत्री प्रमोद शिवहरे, सुधीर सक्सेना आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



