Home Uncategorized घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भागे चोरों को स्टेशन के पास...

घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भागे चोरों को स्टेशन के पास से पकड़ा

34
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में आज सुबह एक घर में घुसे संदिग्धों ने मोबाइल चोरी कर लिए और भागने लगे। घटना की सूचना मिलने पर सतर्क हुई डायल 112 की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए चोरों को रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। फिलहाल शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन निवासी अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे वह घर में सो रहा था। मां घर के अंदर बने कमरे में पूजा कर रही थी। तभी कुछ संदिग्ध लोग उसके घर में घुसे और टेबिल पर रखे मोबाइल फोन चोरी कर भाग गए। इसकी जानकारी उन्हें सीसीटीवी कैमरे के मध्यम से मिली। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास से चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए। फिलहाल शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here