Home उत्तर प्रदेश पैरा मेडिकल कॉलेज के मैस का चार लाख रुपये हड़प गया बाबू-रुपये...

पैरा मेडिकल कॉलेज के मैस का चार लाख रुपये हड़प गया बाबू-रुपये माँगने पर मैस का ताला तोड़कर किया कब्जा-पीड़ित मैस संचालक ने डीएम से माँगा न्याय

22
0

झाँसी। पैरामेडिकल कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां प्राचार्य द्वारा तैनात बाबू मैस का चार लाख रुपये हजम कर गया। रुपये मांगने पर मैस संचालक को धमकाया गया और मैस का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। सदर बाजार निवासी प्रणय अग्रवाल ने डीएम को संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया कि राजकीय पैरामेडिकल के डायरेक्टर, प्राचार्य नरेंद्र सेंगर के आदेश 23 फरवरी 2022 के मुताबिक एमबीबीएस के 150 छात्र छात्राओं पर प्रत्येक छात्र के 3000 रुपये प्रतिमाह खाने की व्यवस्था मैस के माध्यम से की गई थी। छात्रों से मैस में खाने की कीमत वसूली कर रुपये देने के लिए डॉ. नरेंद्र सेंगर ने कनिष्ठ लिपिक विनोद कुमार को तैनात किया था। आरोप लगाया गया कि खाने की कीमत का कुल चार लाख रुपये लिपिक विनोद कुमार ने छात्रों से वसूली लिए और उसे नहीं दिये। 18 नवंबर को बिना उसे नोटिस दिये मैस का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप लगाया गया कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रणय अग्रवाल ने उसके बकाया रुपये, मैस का सामान व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here