झांसी। माह सितम्बर में हुई जेसीबी चालक की हत्या के मामले में आज पुलिस ने पर्दा फांस करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंत पुरा जंगलों में 11 सितंबर को मिली महेश की लाश के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया की मृतक महेश निवासी निवाडी सदर बाजार के भगवंत पुरा निवासी पार्षद राकेश यादव के यहां जेसीबी मशीन चलाता था। राकेश का एक पुत्र रोहित है, जिसका एक युवती से संबंध थे। रोहित और युवती की मोबाइल चैट और अश्लील फोटो महेश ने अपने कब्जे में लेकर रोहित को ब्लैकमेल करने लगा था। इधर राकेश यादव मृतक महेश की पत्नी पर बुरी नजर रखता था और एक बार महेश ने उसे देख भी लिया था। जिसका महेश ने राकेश से विरोध भी किया था और महेश तथा राकेश में झगड़ा भी हुआ था। इसी के चलते राकेश ने अपने जेसीबी चालक महेश की हत्या की साजिश बनाई और उसी साजिश के तहत शराब पीने के बाद राकेश के पुत्र रोहित बाइक से महेश को ले गया। जहां रोहित ने लोहे के तार से महेश की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






