झांसी। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड अध्यक्ष अवधेश निरंजन द्वारा कुप्रथा उन्मूलन की कड़ी में एक और सफलता मिली। चंद्रनगर (चिरकना ) के सुरेंद्र कुमार पटेल के लंबी बीमारी के दौरान निधन पर उनके परिवारी जनों से अवधेश निरंजन ने निवेदन किया गया था कि आप मृत्युभोज के स्थान पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करें,मृत्युभोज में अनावश्यक पैसा व्यर्थ होता हैआर्थिक स्थिति कमजोर होती है,उनके परिवारी जनों ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मृत्युभोज ना करके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।शोक श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में झांसी जिले के अलावा अन्य जिलों से लोग भी एकत्र हुए,सभी लोगों ने स्व सुरेंद्र पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करअपने विचार रखे।इस कड़ी में रतिराम निरंजन ललितपुर ने विस्तार से कुप्रथा के बारे में जानकारी दी,जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप पटेल सर जी, मऊरानीपुर विधायक प्रतिनिधि पप्पू सेठ,आचार्य पूरन पटेल ,कुलदीप निरंजन जिला महामंत्री बुन्देलखण्ड कुर्मी क्ष कल्याण समिति,जयप्रकाश निरंजन मडवा,रामगोपाल निरंजन,नंदकिशोर पटेल बु वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा,मनोज पटेल मडवा,चंदननगर प्रधान प्रतिनिधि रईस यादव,मानवेंद्र उर्फ शीलू पूर्व प्रधान रतौसा प्रदीप पटेल किशोरपुरा सहित आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सूबेदार एनडी पटेल,मुकेश पटेल मड़वा,राजेंद्र निरंजन राजगढ़,दिनेश पटेल स्किल,विजय पटेल श्यावरी, मुकेश पटेल बगरा ,कमलेश पटेल बीएचईएल,घनश्याम पटेल पूर्व प्रधान,इंजी वीरेंद्र निरंजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन रामकिशन निरंजन ने एवं आभार गुलाब सिंह पटेल दाऊ चंद्रनगर ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






