झांसी। पटेल सेवा संस्थान भेल एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने आज राघवेंद्र हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.आर आर सिंह को भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए सम्मान किया।समारोह मैं पटेल सेवा संस्थान एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने मा. डॉक्टर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया। एवं डॉ सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप इसी तरह दिन दूनी रात तरक्की करते हुए समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष गुलजारीलाल निरंजन, विनोद निरंजन पू.महामंत्री, विनय सचान, सुधांशु मोहन निरंजन कोषाध्यक्ष पटेल सेवा संस्थान, आलोक निरंजन मीडिया प्रभारी, हिमांशु पटेल छोटू पटेल पिपरा आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पटेल सेवा संस्थान के महामंत्री पटेल कुं.वीरेन्द्र निरंजन ने किया एवं आभार अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के बुंदेलखंड के केंद्रीय अध्यक्ष पटेल अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






