झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ागांव थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के नकद चार हजार की नकदी बरामद की वही एक साथी उनका मौके से भाग गया।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह और उनकी पुलिस टीम देर रात एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधी की धर पकड़ में लगे थे। तभी सूचना मिली की शंकर गढ़ रोड पर दो शातिर अपराधी की किसी बरदात को अंजाम देने के लिए खड़े है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दो संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम इरफान उर्फ इम्मू निवासी भट्टा गांव सदर बाजार तथा दूसरे ने अपना नाम कसाई मंडी निवासी वसीम बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक घर से चोरी किए चार हजार रुपए बरामद कर लिए। वही उनका एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






