झांसी। पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्म जयंती पर उनके लेखन की महानता का गुण गान करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।बुधवार को 26 अक्टूबर पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी का जन्मदिवस मनाते हुए झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही सभी पत्रकारों ने उनकी तेजस्वी कलम का प्रताप बताते हुए कहा की साहित्य से राष्ट्रीयता की अलख जगाना बखूबी जानते थे गणेश शंकर विद्यार्थी । सभी पत्रकारों ने उन्हे नमन किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, राजीव सक्सेना,अमित रावत, रानू साहू, राकेश शर्मा, पार्षद सुरेंद्र उर्फ राजू साहू, वालेंद्र गुप्ता, राहुल कोस्टा, उदय कुशवाह, सुदर्शन शिवहरे, अनिल शर्मा, प्रमेंद्र सिंह, आयुष साहू, आरिफ खान, वासु आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






