Home उत्तर प्रदेश करोड़ों की सरकारी जमीन पर भू माफिया का अवैध कब्जा ग्रामीणों ने...

करोड़ों की सरकारी जमीन पर भू माफिया का अवैध कब्जा ग्रामीणों ने भूमि मुक्त कराये जाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

26
0

झांसी। शिवपुरी राजमार्ग पर करोड़ों रुपए की पुर्नवास सरकारी भूमि पर से भू-माफिया का कब्जा हटाने की मांग को लेकर मौजा डंगरवाहा क्षेत्र अन्तर्गत मजरा गनेशगढ़, रामगढ़, देवगढ़ निवासी दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते भाजपा के पूर्व प्रान्तीय परिषद सदस्य, जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर, पुनर्वास समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता खेमराज सिंह नरवरिया के साथ जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया , कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी, दीपक समेले, कैलाश नारायण तिवारी,ज्ञान सिंह आदि ने कार्यवाही की मांग की है।शिकायत करते हुए बताया कि पहले सैनिक क्षेत्र के ग्राम कसोधन, नयाखेडा जिला-झॉसी में निवास करते थे सरकार ने सैनिक क्षेत्र हेतु भूमि को अधिग्रहीत कर लिया था अब उनके पुराने गाँव में आर्मी द्वारा फील्ड फायरिंग रेंज बना दी गई है। पिछली भूमि के एवज में डंगरवाहा में खेती करने जानवर पालन आदि के लिये भूमि दे दी गयी थी लेकिन भू माफिया राजेन्द्र पुत्र नेतराम सिंह निवासी मसीहागंज सीपरी बाजार ने जबरन लाठी डण्डे के बल पर शिवपुरी राजमार्ग (हाईवे) पर करोड़ों रुपए की काफी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और रोकने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। जिससे गाँव में आंतक फैला हुआ है और‌ यदि उक्त प्रकरण का निदान तुरन्त न किया गया तो किसी भी समय गाँव में शान्ति भंग जो सकती है।उक्त भू माफिया ने सरकारी भूमि के अलावा पुर्नवास पट्टो वाली सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है।यह भी बताया कि उक्त भू माफिया राजेन्द्र सिंह ने एक महिला श्रीमती रानी की 5 एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है गाँव के सीमा चिन्ह उखाड़ कर फैक दिये है दर्जनों बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे भू माफिया राजेन्द्र सिंह के होंसले बुलन्द है और उसके द्वाराअवैध रूप से कब्जाई भूमि पर बाउण्ड्री बनाकर घेराबन्दी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।दबंग भू‌ माफिया राजेन्द्र सिंह पुत्र नेतराम निवासी मसीहागंज थाना-सीपरी बाजार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अवैध रूप से कब्जाई भूमि मुक्त कराये जाने की की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here