झांसी। प्रेमनगर थाना ने दो दिन पूर्व देर रात फैक्ट्री का ताला तोड़कर हुई चोरी कांड की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से ढाई लाख कीमत का चोरी का माल और तमंचा कारतूस सहित दो चाकू बरामद कर लिए है। गुरुवार को थाना प्रेमनगर द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया की दो दिन पूर्व देर रात अज्ञात चोरों ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा सामान चोरी कर लिया था। घटना को गंभीरता से लेकर एसएसपी राजेश एस ने इस चोरी कांड की घटना को खुलासा करने के प्रेमनगर पुलिस को निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, बिजौली चौकी पुलिस चोरों की तलाश में देर रात लगी थी। तभी सूचना मिली की बिजौली में नहर किनारे कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए चारों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में चारों ने फैक्ट्री में चोरीकांड की घटना को स्वीकार किया। उन्होंने अपने नाम राजगढ़ निवासी रामेश्वर अहिरवार, आज़ाद यादव, विश्वनाथ कुशवाह, पुनीत वर्मा बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, ओर फैक्ट्री से चोरी किया माल एसी, इनवर्टर, बड़ी वेट्रिया, एक प्रिंटर सहित ढाई लाख कीमत का माल बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






