झांसी। कलैक्ट्रेट झॉसी में जनतादर्शन/ जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग करने हेतु गाड़ी में बैठे ही रहे थे तभी उनकी नज़र कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर एक बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्ति पर पड़ी, उन्होंने गाड़ी से उतर कर स्वयं वृद्ध से उनकी समस्याओं को सुना। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मैं सुखराम पुत्र हँसु निवासी फुटेरा बरूआसागर निवासी हूं, अपनी विकलांगता और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बहुत परेशान हूं। बरुआसागर ग्राम फुटेरा निवासी 80 वर्षीय सुखराम जो दिव्यांग है, उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया की बैसाखी के माध्यम से आने जाने में बहुत समस्या होती है, यदि ट्राई साइकिल मिल जाए तो आने जाने में समस्या नहीं होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आजीविका के लिए वृद्धावस्था पेंशन की भी जिलाधिकारी से मांग की। जिलाधिकारी ने सुखराम की बातों को संवेदनशील होकर सुना और तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए और मीटिंग में जाने से पूर्व ट्राई साइकिल का कलेक्ट्रेट आने का इंतजार किया और सुखराम को माला पहनाते हुए ट्राईसाइकिल भेंट की और मीटिंग में प्रतिभाग होने से पूर्व उन्होंने वृद्ध दिव्यांग की वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन भरवाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग सुखराम को सम्यक् रूप से सुना, उन्होंने उनके स्वास्थ्य संबंधित भी जानकारी ली। अल्प अवधि में ट्राई साईकिल पाकर सुखराम अत्यन्त प्रसन्न हुए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






