Home उत्तर प्रदेश 21 को होगा सामूहिक समरसता भोज का आयोजन

21 को होगा सामूहिक समरसता भोज का आयोजन

24
0

झांसी। आपसी प्रेम सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार चार वर्षो से चल रहे सामूहिक समरसता भोज का कार्यक्रम 21 जनवरी को बड़े धूमधाम से कराया जाएगा।मंगलवार को संत रवि दास आश्रम में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तालपुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री नीम वाली महाकाली सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर परिसर में 21 जनवरी को पांच वी बार विशाल समरसता भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हजारों की संख्या में विभिन्न जाति वर्ग के लोग एक साथ बैठ कर सामूहिक भोज करेंगे। इससे आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है। इसी क्रम में 21 को सुबह दुर्गा सरस्वती पाठ, हवन पूजन, के बाद शाम चार बजे से रात्रि तक सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में महंत वीरेंद्र भगत जी मोजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here