Home Uncategorized राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई रानी झांसी की...

राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई रानी झांसी की जन्मजयंती मनाई

80
0

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन ने झांसी दुर्ग पर वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर झांसी दुर्ग पर पहुंच कर दीपांजलि कर उन्हें नमन करते हुए मनाई।
बुधवार को राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में रानी महल से पैदल मार्च करते हुए रानी तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान,महारानी झांसी अमर रहे। झांसी की क्या पहचान लक्ष्मीबाई लक्ष्मीबाई नारे लगाते हुए केले के अंदर पहुंचे जहां पर सभी ने रानी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की शपथ ली और सनातन हिंदू संस्कारों पर चलते हुए देश के लिए काम करने की शपथ ली इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया की राष्ट्रभक्त संगठन लंबे समय से रानी झांसी की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व संध्या पर बाइक रैली पूरे झांसी भर में निकालकर लोगों को रानी का जन्म दिवस मनाने के लिए जागरूक करता है और फिर के लिए पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है इसी तरह से बलिदान दिवस पर 17 जून को झांसी किले से चलकर यात्रा रानी झांसी बलिदान स्थल ग्वालियर पहुंचती है जहां पर तीन दिवसीय भव्य में लेकर आयोजन होता है 22 साल पहले शुरू करे गए यह कार्यक्रम आज संपूर्ण झांसी के अंदर उत्साह के साथ मनाए जाते हैं इस बार रानी झांसी का जन्मोत्सव पूरे देश भर में मनाया जाए और मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण जिसका रानी झांसी एक ज्वलंत उदाहरण है जिनके अंदर संस्कार शौर्य अनुशासन कूट-कूट कर भरा था की जन्म दिवस को पूरे देश के अंदर मनाया जाए और संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अंदर भी मनाया जाए इस हेतु प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को राष्ट्रभक्त संगठन ने पत्र लिख मांग की है। कार्यक्रम का संयोजन प्रताप मानू डीजे एवं अर्पित शर्मा ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोनू प्रताप प्रवीण कुशवाहा चंदन रैकवार दीपक कुशवाहा प्रकाश अहिरवार कैलाश कुशवाहा शिव सोनी रवि कुशवाहा आकाश कुशवाहा संदीप कुशवाह बालवीर रावत आशीष रैकवार भूपेंद्र वंशकार ऋषभ गोलू राजपूत नानू साहिल नीलू आयुष वासु प्रशांत रचित शिवम कार्तिकेय मलकीत अरविंद धनराज पिस्टन गणेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here