Home उत्तर प्रदेश पीआरडी कर्मियों की ड्यूटी लगाने में कमीशनखोरी का विरोध शुरू किया

पीआरडी कर्मियों की ड्यूटी लगाने में कमीशनखोरी का विरोध शुरू किया

25
0

झांसी। प्रांतीय रक्षक दल यानि पीआरडी कर्मियों ने ड्यूटी लगाए जाने में कमीशनखोरी का कड़ाई से विरोध शुरू कर दिया है। पीड़ित कर्मियों ने जिले के प्रभारी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उच्च अधिकारियों से से शिकायत की है। पीआरडी कर्मियों का कहना है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के प्रभारी अधिकारी ने पीआरडी कर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत मांगते हैं। रिश्वत न देने वाले की आईडी कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीआरडी कर्मियों का आरोप है कि उक्त अधिकारी पिछले वर्षों से एक ही जनपद में तैनात हैं। अधिकारी ने कई गुंडे पाल रखे हैं जिससे वह हमारी हत्या भी करा सकता है। जिससे पीआरडी कर्मियों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर चतुर्भुज, श्रीपाल वैदेईशरण, भारत नायक, विवेक नायक, हरिओम, अजय कुमार, देवेंद्र माहौर, बैजनाथ, नीरज कुमार, ओमप्रकाश, महेंद्र गौर, बृजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here