झांसी। बरूआ सागर थाना क्षेत्र के ताल इराक मोहल्ला में मोबाइल चार्जिंग कर रहे अधेड़ को बिजली करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर के ताल इराक निवासी लाला राम 50 वर्षीय आज सुबह घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था। इस दौरान बिजली के बोर्ड में चार्जिंग का प्लग लगाते हुए करंट दौड़ गया। जिससे वह गंभीर अवस्था में झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






