Home उत्तर प्रदेश टी 90 टैंकर की गन फटने से एक जेसीओ और एक जवान...

टी 90 टैंकर की गन फटने से एक जेसीओ और एक जवान की मौत, तीन की घायल की सूचना

23
0

झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के फायरिंग रेंज एरिया में चल रही फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान टी 90 टैंकर की गन फटने से सेना के एक जेसीओ और एक जवान की मौत हो गई वही तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र स्थित सेना के फायरिंग रेंज एरिया में गुरुवार को फायरिंग प्रशिक्षण चल रहा था। तभी शाम करीब साढ़े सात देर रात 55 आर मेड यूनिट में फायरिंग के दौरान टी 90 की गन फटने से सेना के एक जेसीओ और एक जवान की सहित कई लोग उसके चपेट में आकर घायल हो गए। जिसमे सेना के एक जेसीओ और एक जवान की मौत हो गई तथा तीन जवान गंभीर घायल बने है। घटना की सूचना मिलते ही सुबह पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी। गन फटने से मरने वालों के नाम सुकांता तथा पंश्चिम बंगाल निवासी सुमेर सिंह भदौरिया बताए गए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/गोविंद यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here