Home उत्तर प्रदेश सर्वादय हॉस्पिटल सेक्टर-08 फरीदाबाद के किडनी एवं कैसर रोग विशेषज्ञ की ओपीडी...

सर्वादय हॉस्पिटल सेक्टर-08 फरीदाबाद के किडनी एवं कैसर रोग विशेषज्ञ की ओपीडी सेवा अब झाँसी में

25
0

झाँसी। 11 जून 2024 : सर्वादय हास्पिटल सेक्टर-08 फरीदाबाद की तरफ से झासी के होटल सनराइज में एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वोदय हास्पिटल सेक्टर 8 के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डाक्टर तन्मय कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर विष्णु हरी मिडिया से मुखातिब हुए।इस मौके पर सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डा तन्मय पा०न्डया ने कहा कि आजकल भारत में किडनी के मरीजों की सँख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हर साल लगभग ढाई से तीन लाख किडनी के नये मरीज सामने आ रहे हैं। किडनी के मरीजों की बढ़ोतरी के मुख्य कारण आज कल की जीवन शैली है। हम अपने खान-पान का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से कम उम्र में हीं हम डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारी के मरीज बन जाते हैं। डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर किडनी फेलियर के मुख्य कारण माने जाते हैं। कुछ लोगों में ये अनुवांशिक भी हो सकता हैं। किडनी के मरीजों को या तो निरंतर डायलिसिस करानी पड़ती है या फिर आगे चलकर किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ती है। किडनी ट्रांसप्लांट किडनी फेलियर मरीजों को लिए काफी असरदार उपाय है। किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों का इसका सक्सेस रेट भी काफी अच्छा है। किडनी रोग के बचाव के लिए हम स्वस्थ जीवनशैली एवं संतुलिज आहार अपनाकर काफी हद तक इस पर काबू पा सकते हैं। हम झाँसी के मरीजों केको यहा उपलब्ध रहेंगें। लिए हर महीने के दूसरे मंगलवार को यहा वहीं इस मौके पर सर्वोदय हास्पिटल सेक्टर 8 कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर विष्णु हरी ने बताया कि भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रहीं है। इसके 3 मुख्य कारण है, सबसे पहला कारण है हमारी आज कल की जीवनशैली है। आज कल हम सब जिस तरह के जीवनशैली में जी रहें हैं इससे कैंसर होने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। जंक फूड का अधिक सेवन, शराब एवं तम्बाकू का सेवन, व्यायाम की कमी एवं मोटापा। ग्रुप की ओर से कार्डियोलॉजी, कार्डियो-थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी, कैंसर देखभाल, तंत्रिका विज्ञान, हड्डी रोग और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, मूत्रविज्ञान, नेफ्रोलॉजी, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई सर्जरी में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं प्रदान कर रहा है। सर्वोदय हेल्थ, केयर ग्रुप का यह मकसद होता है कि रोगी न केवल ठीक हो बल्कि पूर्णतः स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतरीन देखभाल सुविधाएं भी हासिल करें। सर्व संतू निर्मया ही यह मंत्र है जिसे अपनाकर सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप मरीजों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बन्त नि हम मरीजों का केवल इलाज नहीं करते बल्कि उन्हें पूर्णत स्वस्थ बनाते हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here