झांसी। श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले से आक्रोशित हिंदू संगठन ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया। यह देश के एक बड़े समुदाय के लोगो पर हमला है इस हमले में 10 मासूम लोगो की जान गई और 33 लोग घायल हुए है। ऐसे आतंकी कायर लोगो का विरोध करते हुए हिन्दू जागरण मंच झांसी ने आज दिनांक 11 जून 2024 को पाकिस्तान और isi का पुतला इलाइट चौराहा झांसी पर फूका। जिसमे हिन्दू जागरण मंच ये युवा आयाम प्रांत के पदाधिकारी पुरुकेश अमरया के नेतृत्व में पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए इस प्रदर्शन में सैकड़ों हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे महानगर संयोजक दीपेंद्र राजावत, संदीप गोस्वामी, अजय पुरवार, कार्तिकेय पचौरी, अरुण कुशवाहा, हरीश कुशवाहा, अंशुल कुशवाहा, उदय लिखर, राजा देव कुशवाहा, सचिन चतुर्वेदी, सक्षम रैकवार,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






