Home उत्तर प्रदेश अपराधिक महिला मीरा साहू गिरफ्तार, 50 हजार में किया था भाजपा पार्षद...

अपराधिक महिला मीरा साहू गिरफ्तार, 50 हजार में किया था भाजपा पार्षद पुत्र को रेप कांड से बचाने का सौदा

27
0

झांसी। गत दिवस प्रेमनगर थाना में लिखे गए बलात्कार और लूटपाट तथा अवैध रंगदारी मांगने के मुकदमे में पुलिस ने भाजपा पार्षद के पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज पुलिस ने इस मुकदमे की आरोपी मीरा साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा की पकड़ी गई अपराधिक महिला मीरा साहू ने भाजपा पार्षद के पुत्र को रेप कांड के मामले से बचाने के लिए पचास हजार रुपया लिया था। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ओरछा निवासी युवती ने नवाबाद थाना मे गत दिवस रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की तालपुरा निवासी भाजपा पार्षद जामवती के पुत्र ऋतिक कुमार ने उसे बहला फुसला कर उसे बस स्टेंड स्थित लॉज में ले जाकर बलात्कार किया और उसके पर्स से 17 हजार रुपए लूट लिए। इसकी शिकायत पुलिस ने करने पर भाजपा पार्षद पुत्र ऋतिक कुमार, मीरा साहू, ओर काजल वाल्मिक ने उसके भाई तथा पिता पर छेड़खानी का आरोप लगाकर जबरन राजीनामा न करने पर उन्हे जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी ऋतिक, मीरा साहू, काजल वाल्मिक तथा अन्नू के खिलाफ 376.392.387.506.34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नवाबाद पुलिस ने आज अपराधिक महिला मीरा साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की भाजपा पार्षद के पुत्र ऋतिक को रेप कांड से बचाने के लिए अपराधिक महिला मीरा साहू ने पचास हजार रुपया लिया था और रेप पीड़िता पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए उसके भाई और पिता पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here