Home उत्तर प्रदेश पढ़ाई के लिए डांडने पर घर से भागे मासूम बच्चे, रास्ता भटक...

पढ़ाई के लिए डांडने पर घर से भागे मासूम बच्चे, रास्ता भटक गए, जालौन में बता रहे घर मामा के यहां रहते थे

26
0

झांसी। पढ़ाई के लिए प्रेरित करने पर डांट फटकार से छुब्द दो मासूम भाई बहन घर से भाग कर रास्ता भटक गए। राहगीरों ने दोनो मासूमों को रोते बिलखते देख नवाबाद थाना की मंडी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्चों ने बताया की वह उरई की मंडी के पास रहते है और झांसी में वह लोग मामा के यहां रहते है।गुरुवार की दोपहर एक सब्जी विक्रेता दो मासूम बच्चों को लेकर मंडी चौकी पहुंचा उसने पुलिस को बताया की यह दोनो बच्चे उसे रोते बिलखते हुए भगवंत पुरा मार्ग पर मिले है। मंडी चौकी प्रभारी ने दोनो बच्चों से उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम गणेश और अपनी बहन का नंदनी नाम बताया पिता का नाम उन्होंने राजेंद्र बताया इसके आगे वह अपना पता नही बता सके। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की मम्मी पापा पढ़ाई न करने पर उन्हे डांटते फटकारते है इसलिए वह लोग घर से भाग आए। अब पुलिस दोनो मासूम बच्चों को लेकर उनको घर भेजने के लिए परिजनों की तलाश कर रही है। बच्चों ने बताया की उनके मामा झांसी में रहते है लेकिन उनके घर नही जाना क्योंकि वह मरते है। उन्हे अपने घर जाना है। फिलहाल दोनों ठीक तरह से कोई जवाब नही दे पा रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here