झांसी। रास्ते से अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज पीड़ित पक्ष परिवार सहित डीएम कार्यालय पहुंचा और न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी। शिवाजी नगर पेट्रोल पंप के पास रहने वाले फूलचंद्र साहू अपने परिजनों के साथ आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और आरोप लगाते हुए बताया की सत्ताधारी व्यक्ति ने 19 अक्तूबर को उसका अपहरण कर लिया और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी बुरी तरह मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया की सत्ता दारी व्यक्ति ने उनसे एरच वाली जमीन इसके नाम न करने पर फर्जी बलात्कार के आरोप में फसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। किसी प्रकार वह जान बचाकर भाग कर आया। पीड़ित परिवार ने बताया की अगर उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






