Home Uncategorized अखबार के संपादक और भाजपा नेता को फसाने की साजिश नाकाम, हमलावर...

अखबार के संपादक और भाजपा नेता को फसाने की साजिश नाकाम, हमलावर कैमरे में कैद

25
0

झांसी। रंजिशन समाचार पत्र के संपादक और भाजपा नेता सुधीर सिंह गौर को फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश सीसीटीवी कैमरे ने नाकाम कर दी। हमलावरों की सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई। तोड़फोड़ कर लूटपाट का प्रयास भी नाकाम हो गया। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र मिशन कंपाउंड निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य/जनसेवा मेल समाचार पत्र के संपादक सुधीर सिंह गौर का एक पुराना विवाद ग्राम डेली निवासी व्यक्ति से चल रहा है। बीस सितम्बर को सुधीर सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे। इस बात की जानकारी विपक्षियों को नही थी। गत रोड विपक्षी अपने पैर में पट्टियां बांध कर दर्जन भर लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से रात करीब ग्यारह बजे पहुंचा और दरवाजे पर खड़े होकर गाली गलौज कर साथियों साथी दरवाजा की तोड़फोड़ कर घर में घुसने का प्रयास किया। तभी कॉलोनी का चौकीदार आ गया और उसने रोकने का प्रयास किया। लेकिन हमलावर नही माने तभी चौकीदार ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो विपक्षी जमीन पर लेटकर गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाने लगा। पुलिस ने घटना की पड़ताल की तो सुधीर सिंह और उनका परिवार दिल्ली से वापस लोटने की सूचना मिली। घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो घटना की सही जानकारी मिली। सूचना पर इधर सुधीर सिंह अपने परिवार सहित झांसी पहुंचे और घर में तोड़फोड़ और जबरन घर में घुसने के आरोप की लिखित शिकायत थाने में कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here