Home उत्तर प्रदेश कार्यदायी संस्थाएं पेयजल परियोजनाओं पर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करके...

कार्यदायी संस्थाएं पेयजल परियोजनाओं पर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करके राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंआमजनमानस को भूगर्भ संवर्धन एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दें: मंत्री

24
0

झांसी। आज प्रदेश अध्यक्ष भाजपा/नेता सदन, विधान परिषद/मंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 शासन स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हर घर नल जल योजना के तहत जनपद में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने जनपद में संचालित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि चारों कार्यदाई संस्थाएं लक्षित पेयजल परियोजनाओं पर कार्य शीघ्रता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करें जिससे इन परियोजनाओं के आसपास निवासरत ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सरकार की मंशानुरुप पूर्ण हो सके। कार्यदायी संस्थाएं इन पेयजल परियोजनाओं पर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करके राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। बुंदेलखंड में पेयजल परियोजनाओं की प्रगति पर मा0 मंत्री जी ने जिला प्रशासन की सराहना की, साथ ही परियोजना से संबंधित अधिकारियों को इसकी लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के तहत तैयार की जाने वाली पानी की टंकी एवं अन्य संबंधित इकाइयों के ऊपर अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रध्वज भी लगाएं जिससे आम जनमानस तक राष्ट्र की अखंडता एवं एकता का संदेश प्रसारित हो सके। सिंचाई विभाग सभी नहरों में अनिवार्य रुप से टेल तक पानी पहुंचाये जिससे यहां के कृषकों को फसलों की बुबाई के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत बुन्देलखण्ड में संचालित निर्माणाधीन पेयजल की परियोजनाओं में जनपद झांसी प्रथम स्थान पर है। उन्होने भूगर्भ जल संवर्धन अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भूगर्भ जल के गिरते स्तर पर जनजागरुकता अति आवश्यक है इस हेतु 20 करणीय बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार करते हुये जनपद एवं ब्लाक स्तर पर गोष्ठियां एवं बैठके आयेाजित कर आमजनमानस को भूगर्भ संवर्धन एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताये। जल निगम जलजीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की निगरानी ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण करें जिससे पेयजल परियोजनाओं की वास्तविक छवि उजागर हो सकें। कार्यदायी संस्थायें लक्ष्य पेयजल परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने हेतु साइटों पर मजदूरों की संख्या में वृद्वि करें। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झांसी में पेयजल मिशन के तहत 10 परियोजनाएं लक्षित है, जिनपर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन परियोजनाओं के माध्यम से जनपद के 648 ग्रामों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत पारीछा बांध पर गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना, बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना, तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना, माताटीला बांध पर बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना, लहचूरा बांध पर इमलोटा ग्राम समूह पेयजल योजना, सपरार बांध पर कुरैछा ग्राम समूह पेयजल योजना, पहाड़ी बांध पर पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना, बड़वार झील पर बड़वार ग्राम समूह पेयजल योजना, एरच बांध/बेतवा नदी पर बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना तथा टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना पर कार्य प्रगति पर है। इन पेयजल परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आसपास के 648 गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पूर्ण हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इन पेयजल परियोजनाओं पर 04 कार्यदाई संस्थाओं (एनसीसी, बीजीसीसी, आईएचपी, दारा इंजीनियर एवं यूनिप्रो) द्वारा कार्य किया जा रहा है। गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना एवं बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना 15 अगस्त 2022 से संचालित कर दी जाएंगी।बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर सिंह राजपूत, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा मुकेश मिश्रा, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी, एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here