Home Uncategorized सिंधी गरबा नाइट्स में माता रानी के गीतों पर हजारों की संख्या...

सिंधी गरबा नाइट्स में माता रानी के गीतों पर हजारों की संख्या में लोग थिरकते आए नजर

30
0

 

 

झाँसी। झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल झाँसी द्वारा मंगलवार की रात लक्ष्मी गार्डन में सिंधी गरबा नाइट्स का आयोजन बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। शहर और आसपास के क्षेत्रों से सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और गरबा की धुन पर देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश खियानी (अध्यक्ष, झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल) ने की। पूज्य सेंटर सिंधी पंचायत झांसी के अध्यक्ष हरीश हस्सानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीडिया इंचार्ज की भूमिका दिनेश कोटवानी और सेक्रेटरी की भूमिका जय किशन फब्यानी ने निभाई।

 

मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप सरावगी रहे।अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा और डॉक्टर संदीप सरावगी सपत्नीक उपस्थित रहे, अतिथियों ने गरबा नृत्य का आनंद भी लिया। मंच से संबोधित करते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा सिंधी समाज की यह पहल शहर की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करती है। हमें अपनी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं। इस तरह के कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता और सकारात्मक माहौल बनाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन रायपुर से आई एंकर रिया नरवानी ने अपने जोशीले अंदाज़ में किया। मनोरंजन का मुख्य आकर्षण सतना से आए लाइव डीजे मनीष मखीजा रहे, जिन्होंने लोकप्रिय गीतों और गरबा बीट्स पर सबको नचाया। आयोजन में लाइव डीजे, स्वादिष्ट फूड स्टॉल, गिफ्ट्स, डांस, सेल्फी प्वाइंट और फ्री वर्कशॉप जैसी गतिविधियों ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। समाज के सदस्यों के लिए 20 लकी ड्रा कूपन भी रखे गए। प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों बेस्ट कपल डांस, बेस्ट मेल सिंगल डांस, बेस्ट फीमेल सिंगल डांस, बेस्ट डांस किड, बेस्ट ड्रेस अप कपल, बेस्ट ड्रेस अप सिंगल, बेस्ट ड्रेस अप फीमेल सिंगल, बेस्ट ड्रेस अप किड में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष आकाश खियानी ने कहा सिंधी समाज की एकजुटता और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हम लगातार ऐसे आयोजनों की योजना बनाते रहेंगे। सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन समिति ने भविष्य में और बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव,अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता,सुशांत गुप्ता, दीक्षा साहू,मुस्कान विश्वकर्मा, आनंद सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here