झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में भीड जाने के कारण एक मोटरसाइकिल वाले ने दूसरे मोटरसाइकिल बाले की लात,घुसो से जमकर मारपीट कर डाली जिसकी सूचना पीड़ित ने रक्सा,थाने को दी रक्सा थाने पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर मामले को रफा-दफा कर दिया वही पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई रक्सा थाना क्षेत्र के रक्सा निवासी भारत अहिरवार पुत्र गोपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह 8 अगस्त को शाम के समय अपनी मोटरसाइकिल से पुनावली रोड पर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने भारत अहिरवार की गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे दोनों में आपसी विवाद होने लगा वही विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल बाला ज्ञान सिंह यादव निवासी कोट खेरा ने भारत अहिरवार को जातिसूचक गालियां देते हुए लात घुसो से उसकी जमकर मारपीट कर डाली जिससे भारत अहिरवार लहूलुहान हो गया और इसकी शिकायत रक्सा थाने को दी गई रक्सा पुलिस ने मामले को झाड़ते हुए दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया और मामले को रफा-दफा कर दिया किंतु पीड़ित की सुनवाई ना होते हुए पीड़ित ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई कि दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






