Home उत्तर प्रदेश बदमाशों ने दिनदहाड़े खन्ना अधिवक्ता के घर में की लूटपाट

बदमाशों ने दिनदहाड़े खन्ना अधिवक्ता के घर में की लूटपाट

27
0

झांसी। शहर के चर्चित नामी गिरामी अधिवक्ता विजय खन्ना के घर में घुसे दो बदमाशों ने चाकू अड़ाकर उनकी पत्नी व बहु से जेवरात लूट लिए ओर धमकी देकर भाग गए। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पोश कॉलोनी आदर्श नगर में शहर के नामी गिरामी चर्चित अधिवक्ता विजय खन्ना अपने परिवार के साथ रहते है। विजय खन्ना और उनका पुत्र अपने जीवन शाह स्थित कार्यालय गए हुए थे। तभी दोपहर करीब बारह बजे दो नकाब पोश बदमाश उनके घर में घुस आए। घर पर उनकी पत्नी और बहु मोजूद थी। बदमाशों ने चाकू निकाल कर उनकी गर्दन पर रख दिया और धमका कर लाखों के जेवरात लूट कर भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इधर घटना की सूचना पर तत्काल सीपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here