
झांसी। जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने आए असलाह धारी दबंगों ने दलित को जान से मारने की धमकी देकर उसे दोबारा जमीन पर न आने की बात कही। पीड़ित दलित इस घटना की वीडियो फुटेज लेकर चार दिन से पुलिस के चक्कर काट रहा लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल पुरा निवासी दलित युवक गजेंद्र पुत्र रामदास ने एसएसपी को बताया की उसकी जमीन कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पड़ी है। 29 जुलाई को दिनदहाड़े दर्जन भर असलाह धारी दबंग उसकी जमीन पर पहुंचे और जमीन में लगे खंबे और तार तोड़ दिए। इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो असलाह धारी दबंगों ने उसे जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर गाली गलौज की ओर दोबारा जमीन पर आने पर हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित ने इस पूरी घटना की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में बना ली और वह तभी से लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही हो रही। पीड़ित ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






