Home उत्तर प्रदेश फिजियो थेरेपी स्पेशलिस्ट की आग से झुलसने पर मौत, पुलिस जांच में...

फिजियो थेरेपी स्पेशलिस्ट की आग से झुलसने पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

24
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित फिजियो, साइको, सर्वाइकल स्पेशलिस्ट की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से गंभीर अवस्था में झुलसने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक हसारी के सैनिक कॉलोनी निवासी डॉक्टर एस सुंदर नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित सिविल लाइन में क्लिनिक खोले हुए है। यहां वह अपनी पत्नी डॉक्टर कामना के साथ फिजियो, साइको, सर्वाइकल आदि का इलाज करते थे। बताया जा रहा बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे डॉक्टर कामना क्लिनिक के बाहर खड़ी थी। अंदर उनका स्टाफ रूम में बैठा हुआ था और डॉक्टर एस सुंदर अपने चैंबर में बैठे थे। उसी दौरान उनके चैंबर से धुआं का गुबार निकलने लगा जब तक कोई कुछ समझ पाता वहां आग लग गई। आग लगते देख अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जैसे ही डॉक्टर के चैंबर में पहुंच कर देखा गया तो वह गंभीर अवस्था में झुलसे पड़े थे। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक चिकित्सक की मौत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हुई है। इधर पुलिस का यह नही समझ पा रही अगर शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो चैंबर का गेट खुला था तो डॉक्टर से भाग कर जान क्यों नही बचाई। ऐसे कई अनसुलझे सवाल घटना में खड़े हो रहे जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here