Home उत्तर प्रदेश चार सौ से अधिक लाभार्थियों को करोड़ो का ऋण वितरित, डीएम ने...

चार सौ से अधिक लाभार्थियों को करोड़ो का ऋण वितरित, डीएम ने स्टेट बैंक की सराहना की

23
0

झांसी। भारतीय स्टेट बैंक के ‘मेगा क्रेडिट कैंप’ का मुख्य महाप्रबंधक व जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटनभारतीय स्टेट बैंक के तत्वधान में मेगा क्रेडिट कैंप का शानदार आयोजन दिनाँक17.02.2023, का गांधी सभागार, बुंदेलखंड विश्वविध्यालय में किया गया I इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायन एवं जिलाधिकारी रवीद्र कुमार,द्वारा विभिन्न शासकीय एवं बैंक की योजनाओं के अंतर्गत 400 से अधिक लाभार्थियों को 10.81 करोड़ का ऋण-वितरण किया गया Iकार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक, आंचलिक कार्यालय, कानपुर के उपमहाप्रबन्धक नीलेश द्विवेदी द्वारा की गयी I कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि श्री ए.डी रत्न तेज़ा, महाप्रबंधक, नेटवर्क II, एवं श्री ओ .पी . सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी , बलनी डेयरी की गरिमामय उपस्थिती रही |उक्त ऋण-वितरण कैंप में झाँसी और ललितपुर जनपद के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 150, बलिनी डेयरी के 125 लाभार्थी, स्टैंड-अप इंडिया, स्वयं सहायता समूह तथा प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के 200 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 7.00 करोड़ का ऋण वितरण किया गया I इसके साथ ही आधारभूत कृषि ढांचे के विकास के लिए 3.65 लाख का ऋण देकर भारत की ग्रामीण एवं कृषि अर्थव्यवस्था के साथ ही महिला सशक्तिकरण की सरकारी नीति का बैंक द्वारा बखूबी क्रियान्वयन किया गया | मुख्य अतिथि शरद ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव ही भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहा है और यह अपना दायित्व हमेशा पूरा किया है और करता रहेगा |दो बार के माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही रहे जिलाधिकारी झाँसी रवीन्द्र कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक की इस पहल का स्वागत किया और बैंकिंग सुविधाओं और स्वयं सहायता समूह में महिलाओं के भागीदारिता पर ज़ोर दिया | मुख्य महाप्रबंधक ने बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिलाधिकारी झाँसी को आँगनबाड़ी केंद्र बनहुआ प्रथम, बरुआ सागर के विकास के लिए रुपये 1.10 लाख का चेक प्रदान किया | इसके पश्चात मुख्य महाप्रबंधक ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत रुपये 2.50 लाख की राशि रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी को दिया |कार्यक्रम के समापन समारोह में संतोष कुमार सिंह , क्षेत्रीय प्रबन्धक झाँसी ने सभी आगन्तुओं का धन्यवाद ज्ञापन दिया व कहा कि एसबीआई आने वाले दिनों में और अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण का वितरण करेगा | उक्त समारोह में झाँसी और ललितपुर जिले की विभिन्न शाखाओं से लाभार्थी आए जिसमे स्वस्तिक फूड व डेयरी प्रॉडक्ट ललितपुर, केदारेश्वर वेयरहाउस झाँसी, रोशनी महिला स्वयं सहायता समूह डिगारा, मोदी ट्रेडर्स बबीना, श्रीमति नैन्सी जैन ललितपुर आदि रहे | क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय से मुख्य प्रबन्धक, अरुण गुप्ता, अजय दीक्षित, सुनील भगत व अन्य बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे |

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here