Home उत्तर प्रदेश एसएसपी ने संजीव को किया सम्मानित

एसएसपी ने संजीव को किया सम्मानित

23
0

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस द्वारा सोशल मीडिया सेल (सेन्टर) में तैनात आरक्षी संजीव कुमार को उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों व दृष्टिगत गणतंत्र दिवस पर प्राप्त प्रशंसा चिन्ह सिल्वर (रजत) पदक को वर्दी पर अलंकृत कर उन्हें सम्मानित किया गया व स्कॉल (प्रमाण पत्र) को प्रदान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। उल्लेखनीय है कि विगत माह 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ द्वारा आरक्षी संजीव कुमार को उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रशंसा चिन्ह सिल्वर (रजत) पदक प्रदान किया गया था किसी कारण से गणतंत्र दिवस पर प्राप्त नहीं हो सका था जिसे आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस महोदय द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड झांसी में 10वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस पुलिस तीरंदाजी (आर्चरी) प्रतियोगिता -2023 का समापन अवसर पर पदक को वर्दी पर अलंकृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधे श्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी चन्द्र भूषण पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here