झांसी(बबीना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना को आज शासन द्वारा संचालित निशुल्क 108 की नई एंबुलेंस की सौगात मिली।नई 108 एंबुलेंस पुरानी हो गई एंबुलेंस के बदले में प्राप्त हुई है जिससे जरूरतमंद को और बेहतर एंबुलेंस सेवा मिले।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ अंशुमान तिवारी द्वारा एंबुलेंस का पूजन करके झंडी दिखाकर अस्पताल को समर्पित किया गया। इस दौरान डॉ प्रमोद, डॉ पूजा , एंबुलेंस प्रभारी नीलेश कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य अस्पताल के कर्मचारी और एंबुलेंस स्टाफ पायलट सिकंदर, पायलट विजय और ईएमटी शशिभूषण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






