Home उत्तर प्रदेश कबाड़ी माफिया भाई जान के अड्डे पर दबिश, तीन मासूमों को कराया...

कबाड़ी माफिया भाई जान के अड्डे पर दबिश, तीन मासूमों को कराया मुक्त, मची भगदड़

24
0

झांसी। मासूम बच्चों को रुपए का लालच देकर जान जोखिम डालकर लाखो कमाने वाले भाई जान कबाड़ी माफिया के अड्डे पर पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर तीन मासूमों को मुक्त करा लिया। वही छापेमारी से हुई भगदड़ में कई मासूम भाग निकले। पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने मासूम बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेकर कानूनी कार्यवाही करते हुए माफिया भाई जान और उसके साथ जुड़े राजनेतिक के तारों की छानबीन कर कार्यवाही शुरू कर दी है।बीते दिनों एसएसपी शिवहरि मीना को गोपनीय सूचना मिली थी की बबीना रोड स्थित एक भाई जान कबाड़ का कारोबार करता है। इस कारोबार में लाखो करोड़ो कमाने के वह झांसी के सीपरी और आईटीआई क्षेत्र के कई मासूम बच्चों को बड़े वाहन में भरकर अपने अड्डे पर ले जाते है

और उनकी जान जोखिम में डालकर उन्हें सेंकड़ों फिट गहरी खाई में जबरन घुसेड़ कर कबाड़ बिनवाने का कार्य कराते है। इन खाइयों में कई बच्चों की मौत हो चुकी है। सूत्र बताते है नगर निगम शहर का सारा कचरा इन्ही खाइयों में अपने वाहन से डलवाती है जिसे यह भाई जान कबाड़ी माफिया मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर कबाड़ा विनवाने का काम करता है। सूत्र बताते है इस कारोबार में सत्ता से जुड़ा जनप्रतिनिधि इस माफिया को पूरा संरक्षण दिए हुए है। एसएसपी के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही के दौरान माफिया कई बच्चों को लेकर खुद भाग गया। इस कार्यवाही में प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक, जिला प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी और ए एच यू टी की टीम शामिल थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here