झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक पुस्तैनी मकान पर कब्जा को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को अपने अपने दस्तावेज लेकर थाना आने को कहकर मामला शांत करा दिया है।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के पन्ना लाल धर्मशाला निवासी विकास गोयल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की पुस्तैनी मकान का न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसकी सुनवाई की अगली तारीख अगले माह लगी है। तारीख आने के पूर्व वह दो माह से अपने पिता के इलाज में लगे थे तभी उनके रिश्तेदार ने मकान पर अवैध रूप से धार्मिक आयोजन कर कब्जा कर लिया। वही दूसरे पक्ष दीपक अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए बताया की वर्ष 2014 में न्यायालय ने उन्हे मकान का मामला उनके पक्ष में आदेश किया था उसी आदेश पर वह उस मकान में रह रहे है। वही विकास का आरोप है की 2014 के आदेश पर उन्होंने उच्च न्यायालय में अपील की थी जिसकी सुनवाई चल रही ओर हाई कोर्ट से स्थगन का आदेश दूसरा पक्ष लेकर आया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने दोनो पक्ष को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





