झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर बालू के ढेर में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गोविंद पुरी कॉलोनी में सोमवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक बालू के ढेर में एक युवती उम्र करीब 28 वर्ष की लाश मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया शव दो दिन पुराना लग रहा है, मृतिका के शव पर कोई चोट के निशान नही है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






