Home उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ की बैठक में व्यापार ओर सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों...

स्वर्णकार संघ की बैठक में व्यापार ओर सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर बनाई रणनीति, सरकार में मनाएंगे अपनी मांगे

27
0

झांसी। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे स्वर्णकार समाज के लोगों के व्यापार, ओर उनकी तथा परिवार की सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर सरकार से अपनी मांग मनवाने को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ केंद्र तथा प्रदेश सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। सोमवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) के राष्ट्रीय अध्यक्ष- कश्मीर सिंह “राजपूत”, प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ का वीरांगना लक्ष्मीबाई की शहर झांसी में आगमन पर जनपद के स्वर्णकारों में बड़े ही उत्साह से किया स्वागत। दिनांक 30.9.2024 को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष- कश्मीर सिंह राजपूत तथा प्रदेश अध्यक्ष- सत्यनारायण सेठ का आगमन झांसी जनपद में हुआ, संगठन के राष्ट्रीय तथा प्रदेश पदाधिकारी के आगमन पर जनपद की जिला ईकाई तथा नगर कमेटी ने बड़े ही जोरदार ढंग से स्वागत व अभिनंदन किया।आज प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी 15% से घटाकर 65 किया, इसके लिए आभार व्यक्त किया।जो हमारे संगठन के ‌द्वारा विगत काफी वर्षों से बजट में कम करने हेतु लिखित तथा मौखिक मांग किया गया था, जिसको सरकार ने स्वर्णकारों के हित में तथा देश के बजट में एक अच्छे योगदान हेतु हमारी मांगों को स्वीकृत किया, इसके लिए धन्यवाद प्रेत्रित किया।

2- पूरे देश में स्वर्णकारों के ऊपर धारा 411 तथा 412 में संशोधन की भी मांग की गई जिसमें पुलिस के ‌द्वारा अकारण सर्राफा व्यवसाईयों को परेशान किया जाता है।3- पूरे देश में सराफर व्यवसाय से जुड़े कारीगरों तथा छोटे दुकानदारों को एमएसएमई के ‌द्वारा बगैर किसी ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने के लिए औ मांग किया।प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए बताया कि 1- स्वर्णकारों की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया आए ।2-सरापा दुकान पर पिकेड के साथ-साथ सुरक्षा के इंतजाम किया जाए।3-सर्राफा व्यापारी के साथ जूट, चोरी, छिन्नैती, तथा हत्या जैसी संगीन वारदात पर साल की सुपुर्दगी एवं मुआवजा सहित हताहत परिवार को सरकारी नौकरी देन की मांग किया।आज की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष गोविंद शरण वर्मा, राकेश वर्मा (रक्कू), संतोष सोनी, ए.के. सोनी, राजू सिंगार, मुकेश सोनी (बंटी) सभासद, महेंद्र सोनी, दिलीप सोनी, विशाल सिंह, प्रदेश, जिला तथा नगर इकाई के निम्नलिखित पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे। स्वर्णकारों का प्रांतीय व राष्ट्रीय वेलफेयर बोर्ड और केंद्र सरकार में स्वर्ण मंत्रालय बनना चाहिए।2. हाल सार्क पूर्ण तौर पर शुद्ध नहीं हो सकता, बनाए गए जेवरों पर स्वयं अपनी जिम्मेदारी पर स्वर्णकारों को शुद्धता की मोहर लगानी चाहिए।3 सोना-चांदी पर जीएसटी 1% होनी चाहिए।4. सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 3.% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए जिससे समग्लिंग बंद होगी और स्वर्णकार कारीगरों को ज्यादा काम मिलेगा तथा टैक्स की चोरी भी बंद होगी।5. चोरी संबंधी 411/412 धारा पर स्वर्णकारों को विशेष गाइड लाइन बताई जाए ताकि पुलिस और चोर मिलीभगत करके स्वर्णकारों को परेशान न करे। 6. स्वर्णकारों के साथ होने वाली लूटपाट और डकैती की घटनाओं में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करे। सुरक्षा और आत्मरक्षा के लिए रियाती दर पर हथियार मुहैया कराए आएं। 7. स्वर्णकर कारीगरों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं। स्वर्णकारों केबच्चों को स्वर्णकारी सीखने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री की मान्यता दी जाए। 8. स्वर्णकारों को तहसील स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक दफ्तर बनाने के लिए स्थान दिया जाए।9. जिला, प्रान्त व राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीवेस (शिकायत) कमेटियों में स्थान दिया जाए। एम.एस.एम.ई. में स्वर्णाकरों के प्रतिनिधि लिए जाएं ताकि सरकार ‌द्वारा दी गई सुविधाएंस्वर्णकारों को मिल सके।10. सरकार द्वारा बनाई गई स्वर्ण व्यवसाय संबंधी उच्च स्तरीय बनाई गई समिति में स्वर्णकारी का काम करने वाले मंबर लिए जाने चाहिए। न की धनाढ्य व्यापारियों-व्यवसाइयों को लिया जाए। 11. स्वर्ण कारीगर और छोटे दुकानदार अपने सोने-चांदी के जेवर लेकर एक प्रान्ल से दूसरे प्रान्त जाते हैं या हॉलमार्किंग करवाने जाते हैं या डाई पोलिश इत्यादि करवाने जाते हैं। प्रशासन के अधिकार उन्हें तंग परेशान न करें क्योंकि वह ज्यादातर पढ़े लिखे नहीं होते और कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर सकते। हमें इस पर सुरक्षा की गारंटी हो। 12. स्वर्णकारी संबंधित कारोबार प्रदूषण रहित है इसलिए कृपया इसे प्रदूषण रहित घोषित किया जाए। इतनी मांगो को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here