
झांसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो गांजा बरामद कर लिया। वही नवाबाद थाना पुलिस ने चार लाख रूपया की चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पचास हजार की नकदी बरामद कर ली।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात बड़ागांव थाना पुलिस ने गढ़मऊ झील के पास से एक वृद्ध को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो अवैध गांजा सहित प्रभु दयाल को गिरफ्तार कर लिया। वही नवाबाद थाना पुलिस ने गत दिवस मेडिकल कोलेज के गेट नंबर चार के पास से एक बैग से हुई चार लाख नकदी की चोरी की घटना करने वाले आरोपी सलीम पुत्र राजवती निवासी सिरसा कलार जिला जालौन को कानपुर हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के पचास हजार रुपए बरामद कर लिए। वही पकड़े गए आरोपी चोर के चार अन्य फरार चल रहे साथियों की तलाश कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






