Home उत्तर प्रदेश फर्जी मार्कशीट बनाने वाला विनायक एकेडमी में जमकर मारपीट, कईयों ने लगाया...

फर्जी मार्कशीट बनाने वाला विनायक एकेडमी में जमकर मारपीट, कईयों ने लगाया जिंदगी बर्बाद करने का आरोप पुलिस जांच में जुटी

25
0

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खुले एक एकेडमी में आज जमकर हंगामा मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए मार्क शीट बनाने वालों को हिरासत में ले। कईयों ने फर्जी मार्कशीट बनाने वालों पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के बगल में बने विनायक एकेडमी कई सालों से खुला हुआ है। लगातार इस पर फर्जी मार्क शीट बनाने का आरोप लगते रहे है।शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक इस एकेडमी पर अपनी महिला परिजनों के साथ पहुंचा और उसने आरोप लगाया की इस एकेडमी में फर्जी मार्क शीट बनाई जाती है। उसका आरोप था की

उसने रेलवे में इसी एकेडमी से बनी मार्क शीट के आधार पर नोकरी के लिए अप्लाई किया था। रेलवे ने मार्क शीट को फर्जी बताया इस पर एकेडमी में मारपीट हुई। इसकी सूचना तत्काल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एकेडमी में रखे कंप्यूटर में कई मार्क शीट के रोल नंबर आदि अंकित थे। अनुमान लगाया जा रहा पुलिस ओर प्रशासन इसमें कढ़ाई से जांच पड़ताल करे तो फर्जी मार्क शीट का बड़ा खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस इस एकेडमी संचालक और कर्मचारियों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here