Home उत्तर प्रदेश महिला महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान हुआ...

महिला महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान हुआ आयोजित

29
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में मिशन शक्ति एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. बी. त्रिपाठी जी ने किया । उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के वक्ता हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने वर्ल्ड मीटर (www.worldometers.info) द्वारा विश्व एवं भारत की जनसंख्या वृद्धि के आंकड़े प्रस्तुत किए तथा 2011 से 2022 की अनुमानित जनसंख्या की तुलना करते हुए चुनौती एवं समाधान पर अपनी बात रखी। मिशन शक्ति की कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने बढ़ती जनसंख्या और स्त्रियों के लिए बढ़ती चुनौती विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीप सिंह द्वारा किया गया उन्होंने अपने संचालन के मध्य जनसंख्या नियंत्रण पर कई गीत गाए । कार्यक्रम के अंत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय शंकर यादव जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here