Home उत्तर प्रदेश उमा भारती के शराब बंदी अभियान का समर्थन किया कहा शराब...

उमा भारती के शराब बंदी अभियान का समर्थन किया कहा शराब बंदी होनी चाइए:धीरेंद्र कृष्ण शंस्त्री

22
0

झांसी। नशा मुक्ति अभियान के तहत उमा भारती द्वारा शराब बंदी के लिए चलाए जा रहे अभियान का बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने सामर्थन करते हुए कहा की देश में शराब बंदी होनी चाइए वह इसका पूर्ण समर्थन करते है।बुंदेलखंड में जनपद झांसी से 170 किलो मीटर दूर स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा शराब बंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान का वह समर्थन करते है, उन्होंने कहा देश में शराब बंदी होनी चाइए।

साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर कहा की बुंदेलखंड राज्य बनना चाइए लेकिन बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग करने के लिए कोई नेतृत्व करने वाला नहीं। उनका सीधा सीधा निशाना था की बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग आंदोलन को लेकर सिर्फ राजनेतिक रोटियां सेंकी जा रही है। वही उन्होंने कहा की हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हिंदू बनो सनातन धर्म का पालन करो, गुरु की पूजा करो, गुरु को मानो, गुरु से बढ़ कर कोई नही, गुरु की महिमा अपरंपार है, गुरु को न भूलो, वही उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री अकेले गांव गांव घूम कर विकास और स्वच्छता अभियान चला रहे, उनका सभी सहयोग करे, वहीं उन्होंने कहा जो दूर दराज से आने वाले भक्तगण है, जो धाम पर नही आ पाते वह अपने अपने गांव में रामनाम का कीर्तन करे, प्रभु वही पहुंच कर उनकी सारी मनोकामना पूरी करेंगे। उन्होंने कहा की अब वह सितम्बर में मोरिशिश जायेंगे वहां धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा विदेश के लोग पूरे विश्व को व्यापार की दृष्टि से देखते है लेकिन हमारा भारत पूरे विश्व को परिवार की दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा वह स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे ओर उसकी शुरुआत सबसे पहले अपने धाम से करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here