Home उत्तर प्रदेश हाजर्याना में असलाह लेकर दहशत फैला रहे युवकों को सूचना पर पहुंची...

हाजर्याना में असलाह लेकर दहशत फैला रहे युवकों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबोचा

24
0

झांसी। एक परिवार के क्रिया कलाप से परेशान दर्जनों मोहल्लेवासियों ने पुलिस ओर जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। कार्यवाही तो हुई नही बल्कि उस परिवार को सूचना जरूर मिल गई। जिस पर उस परिवार के इशारे पर दर्जनों दबंग युवकों ने असलाह तमंचा लहरा कर क्षेत्र में जमकर आतंक फैलाया। इसकी सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची युवकों ने असलाह तलवारे छिपा कर रख दी। फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कुछ नही मिला।कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट चौकी स्थित हजर याना मोहल्ला निवासी दर्जनों लोगों ने पिछले दिनों पुलिस ओर जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर बताया था की उनके मोहल्ले में एक परिवार रहता है, जिसका क्रिया कलाप ठीक नही आए दिन उनके यहां बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्रवासियो का कहना है की उस परिवार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि आज शाम उस परिवार के इशारे पर दर्जनों बाहरी युवक क्षेत्र में आए और असलाह तलवारे लहराकर कर क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल पैदा कर डरा धमका रहे थे। इस सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर युवकों ने अपने असलाह छिपा दिए। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी वही पुलिस ने कई जगह तलाशी ली लेकिन असलाह तलवार नही मिले।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here