Home उत्तर प्रदेश जुमा की नमाज की पूर्व संध्या पर डीआईजी और एसएसपी ने मिश्रित...

जुमा की नमाज की पूर्व संध्या पर डीआईजी और एसएसपी ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में किया पैदल गस्त दिया सुरक्षा का एहसास

31
0

झांसी। पिछले हफ्ते प्रदेश के कुछ जिलों में हुई हिंसा को लेकर सतर्कता बरतते हुए झांसी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कोई खुराफाती गड़बड़ी न कर दे इसको लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।शुक्रवार को होने वाली जुमा की नमाज के पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी शिवहरि मीना भारी पुलिस बल के साथ सीपरी बाजार स्थित मिश्रित आबादी वाले इलाका ताज कंपाउंड सहित नंदन पुरा में पैदल गस्त किया लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए खुराफातियों के मंसूबों को नाकाम करने की योजना बनाई। इस दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी, एलआईयू सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वही जगह जगह पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here