झाँसी।नगर निगम में उपसभापति कक्ष का गुरुवार को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ नगर धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एड, उपसभापति श्रीमती सुशीला गोकुल दुबे,पार्षद रितिका तिवारी, अर्चना पंकज राय, प्रियंका साहू, पूर्व उपसभापति भरत सेन, सुनील नैनवानी, दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा, मुकेश सोनी बंटी बालस्वरूप साहू,प्रदीप खटीक, कामेश अहिरवार, आशीष चौकसे, अमित राय समाजसेवी अमन शिवहरे आदि मौजूद रहे।इस मौके पर उपसभापति श्रीमती सुशीला दुबे ने कहा कि पार्षदों सहित जनता के जो भी समस्या पत्र वार्ड से संबंधित आते हैं उनका समाधान करने का काम किया जाएगा और वे हमेशा पार्षदों के प्रस्तावों पर नगर आयुक्त से मिलकर समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगी।नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने सभी को आशीर्वाद व शुभकामना दी। सदर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






