झाँसी। दैनिक प्रदेश वॉच झाँसी के संपादक श्रीमती अलका चौबे के सानिध्य में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मैथलीशरण पार्क में आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना खरे एवं कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि श्रीमती विनीता खरे रहीं। अध्यक्षता श्रीमती अलका चौबे ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को एक विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अलका चौबे, विनीता नामदेव, अर्चना खरे, राधा कुशवाहा, संतोषी कुशवाहा, पिंकी साहू, आयुषी कुशवाहा, मोहिनी कोष्टा, चेतना कोष्टा, रश्मि विश्वकर्मा, सुमन तिवारी, रेखा, दीप्ति, किरन, आशा, चंचल, कामिनी, सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में कृष्णकांत नामदेव एवं दैनिक प्रदेश वॉच के चीफ ब्यूरो दीपचन्द्र चौबे का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






