झांसी। सरकारी जमीनों पर दबंगों भू माफियाओं द्वारा किए गए कब्जों को खाली कराने के चलाए जा रहे अभियान के तहत जेडीए और पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर अपनी पंद्रह करोड़ कीमत की साढ़े तीन एकड़ जमीन मुक्त करा ली है।जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया की भोजला रोड पर स्थित वेतवा बिहार के पीछे जेडीए की करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन पड़ी थी। जिस पर कई वर्षों से अवैध कब्जा था। जिसे आज जिला प्रशासन पुलिस के सहयोग से खाली करा कर अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने इसकी कीमत साढ़े तीन एकड़ कीमत पंद्रह करोड़ बताई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






