Home उत्तर प्रदेश मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, उगले कई बड़े नाम

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, उगले कई बड़े नाम

29
0

झांसी। शहर में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री कर रहे आरोपी गुफरान को देर रात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। वही पकड़े गए आरोपी ने इस कारोबार में संलिप्त कई बड़े नाम उजगार किए है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे समय से कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर गुफरान नामक व्यक्ति गांजा और अवैध शराब का बड़ा कारोबार कर रहा था। इसकी भनक लगने पर एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे शहर कोतवाली पुलिस बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी ने देर रात छापेमारी कर गुफरान को एक किलो तीन सौ ग्राम नाजायज गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया। सूत्र बताते है की आरोपी ने पूछताछ के दौरान इस कारोबार में संलिप्त कई बड़े नाम उजागर किए है। पुलिस उन नामों पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here