Home उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी के लापरवाही से गई मजदूर महिला की जान, कोतवाल के...

स्मार्ट सिटी के लापरवाही से गई मजदूर महिला की जान, कोतवाल के आवास में घुसा सांप, आस पास दहशत का माहौल

22
0

झांसी। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किले के चारो ओर कराए जा रहे निर्माण कार्य में मजदूरों से कार्य के दौरान लापरवाही बरती जा रही। बरसात के मौसम में किला को चारो ओर बाउंड्री बॉल तोड़वाई जा रही जिससे खंडों के बीच घुसा जहरीले जीव जंतु निकल कर लोगों के घरों में पहुंच कर जनहानि पहुंचा रहे। इसी लापरवाही के चलते वहां मजदूरी कर रही महिला को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूरों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही ऐसे मौसम में उनकी जान जोखिम में डालकर बस निर्माण कार्य कराया जा रहा। वही महिला की मौत के दो दिन पूर्व शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे के सरकारी आवास में जहरीला सांप घुस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। वही प्रतिदिन जहरीले जीव जंतु निकल कर आम जन के घरों में घुस रहे कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है। जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किले की बाउंड्री के अंदर सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है इस दौरान वहां पर बहुत मजदूर कार्य कर रहे हैं और उनका रहने का स्थान वही पंडाल लगाकर कर दिया गया है लेकिन 20 जून की रात्रि कार्य कर रहे मजदूर पंडाल में सो रहे थे जिसमें मजदूर कल्पना पत्नी मनोज निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश बागोरी ग्राम उम्र 26 वर्ष के करीब पंडाल में सो रहे थे अचानक रात्रि में सर्प ने काट लिया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वह हालत गंभीर होने पर मेडिकल रिपोर्ट कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी 21 जून को मौत हो गई वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी यह मजदूर दिन भर काम करने के बाद यहीं पंडाल में सो जाते लोगों का कहना है कि किले के आसपास जो कार्य चल रहा है बरसात होने के कारण वहां से सर्प निकलकर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं। यही नहीं इस घटना के दो दिन पूर्व थाना कोतवाली प्रभारी के निवास में भी सर्प पहुंच गया था जिसे कोतवाल सामने किसी तरह बाहर निकलवाया बरसात के कारण किले के आसपास का जंगल खत्म होने से वह मौजूदा छोटे छोटे जीव जंतु निकलकर लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गए जिससे लोग दहशत में है और जीव जंतु के कारण एक महिला की मौत भी हो गई इस समस्या को देखते हुए बरसात में काम की गति को रोका जाए जिससे कि लोक सुरक्षित रह सकें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here