Home Uncategorized बुंदेलखंड विश्विद्यालय ने बुंदेलखंड महाविद्यालय को हराया

बुंदेलखंड विश्विद्यालय ने बुंदेलखंड महाविद्यालय को हराया

194
0

झांसी। तीन दिवसीय चल रही विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल में बुंदेलखंड विश्विद्यालय ने बुंदेलखंड महाविद्यालय को हराकर जीत दर्ज की।
आपको बता दे बुन्देलखण्ड कॉलेज में तीन दिनों तक चलने वाली अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आज अंतिम एवं फाइनल दिन, आज चार महाविद्यालयों के बीच मैच खेले गए। प्रथम मैच बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय बनाम अग्रसेन महाविद्यालय के मध्य खेला गया, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत हासिल कर लिया और अपने आप को फाइनल में सुरक्षित रखा। जहां पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का इंतजार कर रहा था। टॉस जीतकर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने मैच की शुरुआत की एवं 20 ओवर में 195 रन का स्कोर स्थापित किया। जिसमें सर्वाधिक सात्विक तिवारी ने 37 बाल में 63 रन बनाये एवं एक विकेट लिया। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय की टीम 195 रन का पीछा करते हुए 179 रन पर सिमट गयी तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की टीम 16 रन से विजयी हुयी। प्लेयर ऑफ द मैच सात्विक तिवारी रहे। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरविन्द कुमार, एस.पी. ग्रामीण, जे.पी. पाल थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक, विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता विवेक कुमार वाजपेयी, सचिव पुरातन छात्र समिति, बी.के.डी. कॉलेज, झाँसी, अनिल रिछारिया एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय साथ में उप-प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. बृजेश मिश्रा, प्रो. नवेन्द्र सिंह, डॉ. शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. संतोष रानी, डॉ. उमेश चन्द्र यादव, डॉ. विवेक कुमार सिंह, डॉ. रहीस अली, डॉ. रामनारायण, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अंकित कुमार नायक, डॉ. वन्दना कुशवाहा, डॉ. दीपा सिंह, एवं कीड़ा समिति के सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं समस्म कर्मचारी मौजूद रहे। सचिव डॉ. ए.पी.एस. गौतम व राहुल कुशवाहा ने आयोजन को अच्छे से संचालित किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here