
झांसी। जनपद झांसी को डायल 112 पी आर वी की अच्छी टेक्निकली सात गाड़ियां मिली। इन गाड़ियों में कैमरा डेस्क बोर्ड हाइ क्वालिटी के साथ कोहरे से निपटने के लिए बेहतर हाइलाइट लगी हुई है। जो सर्दी में बढ़ते कोहरे में भी सूचना कर पी आर वी मौके पर समय पर पहुंचेगी। मुख्यालय से मिली इन सात गाड़ियों का आज एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन से हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डायल-112 मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त 07 नवीन चार पहिया आपातकालीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने नवीन वाहनों की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन वाहनों में डैशबोर्ड कैमरा, फॉग लाइट, तथा उन्नत तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जो पुलिस बल की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाएँगी। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के प्रयोग से पुलिस किसी भी इवेंट/आपात सूचना पर और अधिक त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुँच सकेगी, जिससे जनपद की कानून-व्यवस्था को मजबूत आधार मिलेगा।
झाँसी पुलिस नागरिक सुरक्षा एवं त्वरित सहायता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार अपने संसाधनों को आधुनिक तकनीक के साथ उन्नत करने की दिशा में कार्यरत है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रभारी डायल-112, तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


